कैबिनेट मंत्री जोशी ने जरूरतमंद लोगों को किया राशन वितरित।
देहरादून : कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज कैनाल रोड स्थित वीर गब्बर सिंह बस्ती में नैसकॉम फाउंडेशन के सहयोग द्वारा आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर 200 जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया।
उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में सब लोगो का रोजगार ठप हो गया है और ऐसे में जरूरी हो जाता है कि जनता के बीच जाकर उनकी मदद की जाए। इस दौरान उन्होंने लोगो की समस्याओं का संज्ञान भी किया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने नैसकॉम फाउंडेशन के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए उन्हे इस विषम दौर में जनसेवा करने के लिए धन्यवाद दिया।
इस दौरान मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंजीत रावत, आशीष रावत, राहुल रावत, मोहित अग्रवाल, विशाल कुल्हान, दीपक अरोरा, राजीव गुरुंग, किशन, अजय राणा, अमित चौहान आदि मौजूद।