बॉलीवुड स्टार सुनील सेटटी ने मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया।
मसूरी : सिने अभिनेता सुनील सेटटी अपनी पत्नी के साथ मसूरी घूमने आये जहां उन्होंने मसूरी के विभिन्न स्थानों पर जाकर प्रकृति व यहां के प्राकृतिक सौंदर्य सहित मालरोड का आनंद लिया व अपने प्रसंसकों के साथ जमकर फोटो खिंचवाये उसके बाद वापस चले गये।
सिने अभिनेता सुनील सेटटी ने अपनी पत्नी के साथ पहाड़ों की रानी मसूरी आकर यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का जमकर आनंद लिया व अपने प्रसंसकों के साथ जमकर फोटो खिंचवाये। सुनील सेटटी ने मालरोड, कैमल्स बैक रोड, लाल टिब्बा जाकर प्रकृति का आनंद लिया व हिमालय के विहंगम दृश्य को देख अभीभूत हो गये। सुनील सेटटी के पुत्र अहान सेटटी की फिल्म तड़प में बतौर मुख्य अभिनेता की भूमिका निभा रहे हैं व उनके साथ अभिनेत्री की भूमिका तारा सुतारिया निभा रही हैं। निदेशक मिलन लूथरिया की फिल्म तड़प में उन्हें मुख्य भूमिका मिली है जिसे देखने सुनील सेटटी मसूरी आये। यहां आकर उन्होंने फिल्म के शूटिंग स्थल पर जाकर कलाकारों व फिल्म से जुडे़ सभी लोगों के साथ मुलाकात की व बेटे का हौंसला बढाया। उसके बाद वह मसूरी के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर घूमने गये। उन्होंने चारदुकान स्थित एक रेस्टोंरेंट में पत्नी के साथ कॉफी पी व वहां मौजूद लोगों के साथ फोटो खिंचवाये वहीं होटल सवाय में उन्होंने खाना खाया व वहां पर भी उन्होंने फोटो खिंचवाये। वह गनहिल स्थित एवलान रिजोर्ट भी गये। इस दौरान उन्होंने मसूरी की सुदंर वादियो का आनंद लिया व मसूरी की जमकर सराहना की व कहा कि मसूरी बहुत सुंदर प्र्यटक स्थल है जहां का प्राकृतिक सौंदर्य मन हो भा गया। वह तीसरे दिन 12 बजे मसूरी से वापस मुंबई के लिए वापस लौट गये।