यमुना घाटी में प्रभारी मंत्री गणेश जोशी के सुखद स्वास्थ्य की कामना के लिये भाजपा नेताओं ने किया हवन।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और जनपद उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी को कोरोना संक्रमण हो गया था जिसके वजह से जोशी आईसोलेट हैं हांलाकि वह कामकाज दूरभाष से निपटा रहे हैं लेकिन अभी वह पूर्णरूप से स्वास्थ्य नहीं है जोशी के सुखद स्वास्थ्य की कामना के लिये भाजपा नेताओं ने यमुना घाटी में जगह जगह हवन किया हवन प्रक्रिया जनपद उत्तरकाशी के बडकोट, पुरोला एवं धारी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कैबीनेट मन्त्री गणेश जोशी के स्वास्थ्य लाभ हेतु हवन किया गया।
बतादें कि बडकोट में जिलाध्यक्ष रमेश चौहान जनपद के भाजपा प्रभारी विनोद सुयाल , प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरिमोहन सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने हवन किया। धारी में संजय थपलियाल, विनोद डोभाल, साधुराम डोभाल , एवं नेत्रमणी डोभाल जी ने हवन किया।
पुरोला में भाजपा जिला महामंत्री सतेद्रं राणा एवं मण्डल अध्यक्ष राजेन्द सिंह शर्मा सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हवन में प्रतिभाग किया ।