October 13, 2024

News India Group

Daily News Of India

चार साल बर्बाद करने के लिए माफी मांगे बीजेपी – पिरशाली

देहरादून : आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने मसूरी में एक प्रेस वार्ता करते हुए उत्तराखंड बीजेपी पर जमकर हमला बोला। पिरशाली ने कहा कि, बीजेपी का चरित्र प्रदेश की जनता के सामने अब जाहिर हो चुका है। उन्होंने कहा कि, एक टी एस आर गये दूसरे टी एस आर आ गए, प्रदेश में सीएम का चेहरा बदलने से कुछ हासिल नहीं होने वाला नही है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा,चेहरा नया  लेकिन सोच वही है । उत्तराखंड की जनता के चार साल बर्बाद करने के लिए  बीजेपी को उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

पिरशाली ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता के 4 साल बर्बाद कर दिए हैं और अब बीजेपी आलाकमान अपनी नाकामी छुपाने के लिए सीएम का चेहरा बदल रहा है ,लेकिन चेहरा बदलकर और सिर्फ 8 से 10 महीनों के लिए घोषणा मंत्री बनाने से सरकार की कमियां और नाकामी को जनता से नहीं छुपाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, इन बीते 4 सालों में प्रदेश, विकास की गति से कोसों पीछे चला गया है। त्रिवेन्द्र सिंह रावत  मुख्यमंत्री रहते हुए 4 साल तक सोते रहे। उन्होंने कभी भी प्रदेश के विकास पर ध्यान नहीं दिया। जिससे खुद उनकी पार्टी के विधायक और मंत्री नाराज थे, और आखिरकार उन्हें अपनी कुर्सी से हाथ धोना ही पडा। इसके अलावा नवीन पिरशाली ने कहा,आप लगातार कहती आ रही थी ये जीरो वर्क सीएम है जिस पर बीजेपी आलाकमान ने उनको हटा कर आप की जीरो वर्क सीएम वाली बात पर मुहर लगा दी है । यही नहीं अब जिस चेहरे के साथ बीजेपी आई है उससे ये बात साबित होती है की बीजेपी का चेहरा नया है लेकिन सोच वही है।

आप प्रवक्ता ने कहा कि, बीजेपी ने प्रदेश की जनता से  बहुत बडा खिलवाड़ पिछले चार सालों में किया है। अब चेहरा बदलने के बाद प्रदेश की जनता को बीते 4 वर्षों का हिसाब चाहिए जो बीजेपी नहीं दे सकती । जब काम ही नहीं किया तो जवाब क्या देगी इसलिए बीजेपी को सबसे पहले पिछले चार सालों के लिए उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

आप प्रवक्ता ने कहा, सत्ता परिवर्तन करने से राज्य का भला नहीं होने वाला है ,अगर वाकई में राज्य का भला करना है तो, इस प्रदेश में सत्ता परिवर्तन से ज्यादा, व्यवस्था परिवर्तन की जरुरत थी जिसको करने में बीजेपी नाकाम रही।

इसके अलावा आप प्रवक्ता ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने प्रदेश को जबरन दो उपचुनावों की दहलीज पर खडा कर दिया है। उन्होंने कहा कि, एक सांसद को मुख्यमंत्री बनाए जाने से जहां सांसद की सीट पर उपचुनाव होगा ,वहीं मुख्यमंत्री की खाली कुर्सी के लिए भी उपचुनाव का आर्थिक बोझ प्रदेश सरकार पर पडेगा। उन्होंने कहा कि, क्या 57 विधायकों की पार्टी में क्या ऐसा कोई भी काबिल विधायक नहीं था ,जिसे मुख्यमंत्री बनाया जा सकता था। यानि बीजेपी का कोई भी विधायक जनता की उम्मीदों के काबिल ही नहीं है ये बात भी बीजेपी ने साबित कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed