July 16, 2025

News India Group

Daily News Of India

सिंधु जल संधि पर रोक पाकिस्तान को करारा जवाब, अब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते: CM Dhami

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित किया है। भारत सरकार के इस कदम को उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने पाकिस्तान को करारा जवाब कहा है।

पाकिस्तान को दिया करार जवाब
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं निर्णायक नेतृत्व में हुई सीसीएस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ लिए गए ऐतिहासिक और कठोर निर्णय पर अब कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है। इसी क्रम में भारत सरकार ने सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर पाकिस्तान को करार जवाब दिया है।

जीरो टॉलरेंस’ नीति पर मुहर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उठाए गए ये साहसिक कदम न केवल आतंकवाद के खिलाफ भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर मुहर लगाते हैं। इससे दुश्मनों को भी यह स्पष्ट संदेश गया है कि भारत हर एक आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने का तैयार है।

एक साथ नहीं बह सकते खून और पानी
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर साफ कर दिया है कि अब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। इस निर्णायक फैसले से आतंक को पनाह और बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के मंसूबे चकनाचूर होंगे। इसी तरह अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद करने सहित अन्य फैसलों से भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश गया है।

 

You may have missed