मसूरी – ईको बैरियर कोल्हूखेत में स्थानीय लोगों से शुल्क वसूल किए जाने से आक्रोश।

मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि ईको बैरियर कोल्हूखेत में स्थानीय वाहनों से ईको शुल्क लिया जा रहा है जो कि गलत है, जबकि पूर्व में पालिका द्वारा स्थानीय वाहनों को ईको शुल्क से मुक्त रखा गया था।
एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को एसडीएम मसूरी के माध्यम से ज्ञापन देकर अवगत कराया कि ईको बैरियर कोल्हूखेत पर स्थानीय वाहनों से ईको शुल्क लेना शुरू कर दिया गया है जिसके कारण वहां पर विवाद हो रहे हैं। तथा ईको शुल्क संचालक दल बल के साथ टैक्स ले रहा है। जबकि पूर्व के अनुबंध में साफ लिखा है कि कोल्हूखेत ईको बैरियर पर मसूरी के स्थनीय नागरिकों सहित टिहरी, उत्तरकाशी जाने वाले वाहनों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। लेकिन संचालक की मनमानी से आम जनता को भारी परेशानी हो रही है। एसोसिएशन ने ज्ञापन में अवगत कराया है कि पिछले करीब 13 साल से नगर पालिका परिषद् मसूरी ठेकेदार के द्वारा कोलूखेत पर इको शुल्क वसूला जाता है जिसकी राशि समय समय पर निर्धारित रहती है। लेकिन मसूरी के निवासियों और रोज मसूरी देहरादून रोजगार सम्बंधित आवागमन कर रह व्यक्तियों और वाहनों के लिए ये ईको शुल्क से मुक्त रखा गया है। वहीं मसूरी देहरादून की टैक्सी व् माल वाहनों के लिए भी ईको शुल्क निशुल्क है। लेकिन बैरियर संचालक ने एक सितंबर से अचानक दल बल का उपयोग कर सभी स्थानीय व्यक्तियों से ये ईको शुल्क लेना शुरू कर दिया गया है। जिसका सभी विरोध कर रहे हैं। अगर ये प्रक्रिया जारी रही तो ईको शुल्क के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मांग की गई कि इस समस्या का समाधान किया जाय ताकि स्थानीय लोगों को इससे राहत मिल सके। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता का कहना है कि यह उनके संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा किया जा रहा है तो बैरियर संचालक से इस संबंध में वार्ता की जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि पालिका की ओर से इस प्रकार को कोई निर्णय नहीं लिया गया है।