आजादी का अमृत महोत्सव – स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, विधायक दुर्गेश्वर लाल रहे मौजूद।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : भारत की आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसका लक्ष्य आम जनता तक स्वास्थ्य संबंधित सभी सेवाओं का लाभ पहुंचाना है।
स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने शिरकत की कार्यक्रम का उद्धघाटन विधायक द्वारा दीपप्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्थानीय विधायक को सॉल भेंट एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के संबोधन में पुरोला विधायक ने सरकार की सभी जन कल्याण योजनाओं से जनता को रूबरू करवाया। इस दौरान पुरोला विधायक ने सम्पूर्ण टीकाकरण करने वाले बच्चों को समानित किया साथ ही कृमि रोग नियंत्रण सप्ताह का शुभारंभ करते हुए बच्चों को एल्जेन्डबैंड दवाई वितरण की।
कार्यक्रम में जिले के सभी जिलास्तरीय चिकित्सकों जिसमें बाल रोग ,कोविड टीकाकरण ,बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण ,आयुष्मान कार्ड ,अल्ट्रासाउंड ,खून जांच ,मानसिक स्वास्थ्य व समाज कल्याण जैसी अनेकों सुविधाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाया गया जिसमें दूरदराज क्षेत्रों से आये ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया।