आम आदमी पार्टी ने मणिपुर व मसूरी पेयजल योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन।
मसूरी : आम आदमी पार्टी ने गांधी चौक पर मणिपुर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व मसूरी क्षेत्र में खुले बह रहे सीवर लाइनों सहित प्रदेश में हो रही अनियमितताओं के संबध में गांधी चौक पर प्रदर्शन किया व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन दिया।
गांधी चौक में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व इसके बाद ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे कहा गया हैकि मणिपुर में महिलाओं पर हो रही बर्बरता की आप घोर निंदा करती है तथा मांग करती है कि तत्काल मणिपुर सरकार को बर्खास्त किया जाय क्यों कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति शिथिल रही है। वही प्रदेश सरकार में लगातार भ्रष्टाचार हो रहे हैै जिसमें सबसे बड़ा घोटाला मसूरी पेयजल योजना का है, जिसमें बिछाई गयी लाइनें जगह जगह से लीक हो रखी है, वहीं अधिकतर क्षेत्रों में सीवर बह रहा है जिससे आम जनता व पर्यटकों को परेशानी हो रही है।
ज्ञापन में मांग की गई कि मणिपुर में महिलाओं की सुरक्षा की तत्काल व्यवस्था की जाय व पेयजल योजना की सीबीआई से जांच कराई जाय। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता जय प्रकाश राणा ने कहा िकमणिपुर मामले में तत्काल प्रदेश के मुख्यमंत्री विरेन सिंह को बर्खास्त करें, दो समुदायों की मांग को पूरा करें। इस मौके पर प्रकाश राणा, दीपेंद्र भंडारी, जय गोपाल, सुदेश सैनी, विजय लक्ष्मी, तहमीना खान, नफीसा बानो, व अंजलि आदि मौजूद रहे।