September 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के तहत आज नैनबाग बाजार में निकाली गई रैली।

1 min read

जितेन्द्र गौड़

टिहरी : आज13/05/2022 को विकासखंड जौनपुर, जनपद टिहरी गढ़वाल में सरदार सिंह राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के छात्र छात्राओं के साथ वनाग्नि रोकथाम के लिए जनजागरुता रैली निकाली गयी। जन जागरूकता रैली में द हंस फाउंडेशन से परियोजना प्रबंधक मनोज जोशी द्वारा छात्र छात्राओं को वनों को आग से होने वाले नुकसान के बारे में बताया तथा उनसे कहा गया कि अपने परिवार व आस पास के लोगों को वनों को आग से बचाने के लिए जागरूक करें।

छात्र छत्राओं द्वारा इंटर कॉलेज नैनबाग से डिग्री कॉलेज तक रैली निकली गयी तथा नारो से लोगों को संदेश दिया गया कि हमारे वन हमारे लिए जीवनदायक है तथा इन्हें आग से बचाकर इनका संरक्षण करें। कार्यक्रम में जिसमे राजकीय इंटरमीडिएट कालेज के छात्र-छात्राओ,शिक्षकगण व वन विभाग रेंज कार्यालय के कर्मचारी व द हंस फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें। रैली के माध्यम से वनाग्नि रोकथाम हेतु आम जनमानस को जागरूक किया गया व समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया गया कि वनाग्नि की रोकथाम के लिए आगे आये एवं वनों को बचाने व उनका संरक्षण करने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *