April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

नारे नहीं लगे यह मुझे फंसाने की है साजिश-महेश चंद

देहरादून/मसूरी : लंढौर कैंट के उपाध्यक्ष महेश चंद ने पत्रकारों से वार्ता कर अपनी पीड़ा बयाँ की इस मौके पर छावनी उपाध्यक्ष के आँखों से दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की तकलीफ है कि बिना सही गलत देखे और 23 अक्टूबर की वायरल विडियो की सत्यता के सामने आने से पहले जिस तरह सोशल मीडिया में उनको लेकर अनावश्यक टिप्पणी की जा रही है उससे वे और उनका परिवार मानसिक रूप से बहुत व्यथित हैं।

पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि छावनी परिषद में सेना के मनोनीत सदस्य कर्नल बीके शुक्ला से एक मीटिंग के दौरान उनकी जो बहस हुई थी उस पर कर्नल ने उन्हें देख लेने की बात कही थी और कहा था कि इस तरह के व्यक्ति को वे अपना उपाध्यक्ष नही मानते। छावनी उपाध्यक्ष ने कहा कि तब से लेकर कर्नल शुक्ला सभासद बादल प्रकाश व अशोक बाबू उन्हें अपमानित करते रहे हैं और उनके खिलाफ बार बार षड्यंत्र करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब उनके घर परिवार को भी परेशान किया जा रहा है, इसलिए उन्होंने अब न्याय की आस में एससीएसटी आयोग के साथ ही उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा कि क्योंकि अब चुनाव नजदीक है इसीलिए स्पष्ट है कि मामले को तूल देकर साजिश के तहत राजनैतिक रंग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने अपमान को तूल न देकर क्षेत्र के विकास पर ध्यान केन्द्रित रखा लेकिन ये तीनो लोग उनके खिलाफ हमेशा षड्यंत्र करते रहेण्। छावनी उपाध्यक्ष महेश ने कहा कि वे मसूरी की जनता से भी अपील करते हैं कि वे षड्यंत्रकारियो के बहकावे में न आकर केवल सच्चाई का साथ दें, यदि वे कहीं दोषी सिद्ध होते हैं तो वे उसकी सजा भुगतने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने 23 अक्टूबर की घटना के विडियो का जिक्र करते हुए कहा कि उस दिन ऐसे कोई भी नारे वहां नही लगे थे यदि लगे होते तो वहां पर स्थानीय पुलिस प्रशासन सेना के साथ ही राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनों के लोगो की मौजूदगी में ऐसे नारे लगाने वाले बच नही पाते। लेकिन कुछ लोगों द्वारा विडियो को जानबूझकर तीन दिन बाद वायरल इसलिए किया गया है,क्योंकि विडियो में शुक्ला सर मुर्दाबाद सुनने में अलग लग रहा है् इसी का फायदा उठाते हुए कुछ लोग उनके खिलाफ षड्यंत्र में जुट गये और लोगों के बीच विडियो को लेकर भ्रांतियां फैलाने के काम में लग गये हैं। उन्होंने कहा विडियो को दो तीन बार सुनने से साफ पता चल रहा है कि उस दौरान शुक्ला सर मुर्दाबाद के नारे लगे थे।

पत्रकार वार्ता में सभासद पुष्पा पडियार व सुशील अग्रवाल ने भी कहा कि देश के विरोध में कोई नारे नहीं लगे, यह एक साजिश व रंजिश के तहत किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में सभासद सुशील कुमार अग्रवाल, सभासद रमेश कन्नौजिया, कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *