नौगांव के कोटला गांव में लगी आग, तीन मंजिला माकान जलकर हुआ राख।।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
बड़कोट /उत्तरकाशी। सोमवार को तडके सुबह तहसील बड़कोट क्षेत्र के ग्राम कोटला गांव में 5-6 परिवारों का तीन मंजिला लकड़ी के मकान (लकड़ी देवधार) पर आग लगने से मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुआ हैं। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया हैं। प्रभावित परिवारों के घरेलू सामान बर्तन बिस्तर, ओठने, पहने के कपड़े जेवरात व नगदी आदि सामान जलकर नष्ट होना बताया गया है अन्य कोई जन-पशु हानि नहीं हुई है।
आवासीय मकानों पर देर रात लगी आग पर SDRF और पुलिस फायर की टीम ने स्थानिय लोगों के सहयोग से आग पर काबु पा लिया।