July 23, 2025

News India Group

Daily News Of India

शत प्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली।

स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार एवं जिला निर्वाचन से अधिकृत मतदान जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी डॉ शम्भू नौटियाल द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत स्नातक के छात्र – छात्राओं को स्लोगन, नारे, संबोधन व रेली निकाल कर जागरूक किया व् महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के कर्मचारियों अधिकारियों को भी शपथ दिलाकर कर स्वतन्त्र , निष्पक्ष व् निर्भीक होकर मतदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ शम्भू नौटियाल द्वारा मतदान की महता, सहभागिता व् मतदान की शक्ति के बारे में जानकारी दी व् बताया कि मताधिकार की शक्ति वो शक्ति है जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत करता है, डॉ नोटियाल द्वारा यह भी बताया गया कि यदि आपको को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं है तो आप नोटा (NOTA) का बटन दबाकर भी अपनी संवेधानिक शक्ति प्रदर्शित कर सकते हैं।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला द्वारा बताया गया कि सभी छात्र व् छात्राएं अपने घर , आस पास व् पड़ोस में मतदाताओं को स्वतन्त्र , निष्पक्ष व् निर्भीक होकर मतदान हेतु प्रेरित करें व् मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरूक करने व मतदान दिलाने हेतु अपील की व सभी नए छात्र-छात्रा मतदाताओं को जो पहली बार विधान सभा 2022 में पहले पहले मतदान की शुभकामनाएं दी व् मतदान में शामिल विद्यार्थीयों को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर ले जाकर मतदान करने के लिये भी मदद करे व् उनकी फोटो हमें प्रेषित करें किसी एक जिसको कि चयन के पश्चात पुरुष्कृत भी किया जाएगा डॉ. परमार द्वारा वोटर पोर्टल व वोटर हेल्पलाइनके बारे में बताया कि कैसे इन सभी माध्यमों पर निर्वाचन से सम्बंधित सभी जानकारियां के बारे में बताया व् यह भी बताया कि जो भी प्रत्याशी मतदाता को शराब, मुर्गा और नोट देकर प्रभावित करता है उसकी शिकायत ई विजिल एप्प पर दर्ज कर सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय स्वीप टीम के छात्र गब्बर सिंह , विज्ञान सिंह, आलोक , दीपक, मनीष पाल, धनवीर , ऋतिक आदि छात्र ने स्लोगन, नारे व् रेली निकालकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *