July 27, 2025

News India Group

Daily News Of India

उत्तरकाशी में आयोजित किया गया शहीद सैनिक समाहरोह, शहीद सैनिकों के परिवारों को किया सम्मानित।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : सोमवार को जिला प्रेक्षागृह में शहीद सैनिक सम्मान समारोह के तहत भारतीय सेना में अपने अदम्य, साहस व पराक्रम के दौरान जनपद के 09 शहीदों गाडर्समैन सुन्दर सिंह, रायफलमैन मनमोहन सिंह, मुरारी लाल, दिनेश चन्द्र कुमांई, हवलदार मोहन लाल, मेजर अर्जुन सिंह परमार, रायफलमैन विपिन शाह, राजेश सिंह, हमीर सिंह के परिजनों को नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, अपर जिलाधिकारी तीर्थ पाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, प्रभारी सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल श्रीचंद द्वारा शाॅल व ताम्र पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह पर 09 कलशों में शहीदों के घर आंगन की मिटृी एकत्र कर दीप प्रज्जवलित से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। गोस्वामी गणेश दत्त के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी । पांचवा धाम सैन्य धाम हेतु जनपद के मोरी ब्लाक से 1 व 2 दिसबंर 2021 को शहीद राकेश चौहान व दिनेश सिंह रावत के घर आंगन की मिटृी एकत्रित कर उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा । जनपद से 11 शहीदों के घर आंगन की मिटृी को 11 कलशों में सुशोभित कर सैन्य धाम के लिए भेजा जाएगा

इस मौके पर उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चत्तर सिंह चैहान,ले0 कर्नल जेपी काला, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार मेजर महावीर सिंह राणा, मेजर जमनाल,सूरत सिंह गुसांई सहित शहीदों के परिजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *