July 30, 2025

News India Group

Daily News Of India

कैबिनेट मंत्री जोशी ने पैसलवीड स्कूल में किया पौधारोपण।

देहरादून : कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शनिवार को मालसी स्थित द पैसलवीड स्कूल में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विधार्थियों संग पौधारोपण किया।
विधार्थियों द्वारा कैबिनेट मंत्री का गार्ड ऑफ ऑनर देकर व पुष्पमाला भेंट कर स्वागत किया गया। चेयरमैन डॉ प्रेम कश्यप ने बताया कि कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय विकास कार्य किए हैं व उन्होंने विद्यालय का भी काफी सहयोग किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी कैबिनेट मंत्री ऐसे ही जनसेवक के रूप में जनता की सेवा करते रहें। उन्होंने बताया कि फ्रेंड्स ऑफ दून सोसाइटी द्वारा हर वर्ष विद्यालय को पौधे भेंट किया जाए हैं जिसका संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने फ्रेंड्स ऑफ दून सोसाइटी को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री ने विद्यालय के समस्त कर्मचारीयों व विधार्थियों को वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी। उन्होंने बताया कि पेड़ों के अंधाधुन कटान के कारण पर्यावरण दूषित हो रहा है तथा बाड़, भूस्खलन, बदल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाएं आ रही है और ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और पर्यावरण को संरक्षित करें। साथ ही उन्होंने बताया कि कहा जाता है एक पेड़ लगाना 10 पुत्रो को जन्म देने के समान होता है। उन्होंने कहा कि वृक्षों से हमें जीवन दायक ऑक्सीजन मिलती है और इसको देखते हुए प्रदेश सरकार विभिन्न क्षेत्रों में ऑक्सीजन पार्क बना रही है। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से पर्यावरण संरक्षण हेतु ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय चेयरमैन डॉ प्रेम कश्यप, प्रधानाचार्य विक्रांत चौधरी, मेजर जनरल शम्मी सब्बरवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, मालसी पार्षद सुंदर सिंह कोठाल, फ्रेंड्स ऑफ दून सोसाइटी प्रेसिडार सुधीर वडेरा, अध्यापिका भावना शर्मा, पूर्व डीएवी महाविद्यालय अध्यक्ष राहुल रावत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *