पूर्व विधायक ने छात्र नेताओं के साथ जिलाधिकारी से की मुलाकात, कुलपति को भेजा पत्र।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद के महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की बिभिन्न मांगों के संदर्भ में आज पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात कर उनकी जायज मांगों को जिलाधिकारी के माध्यम से कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय को अग्रसारित कर अबिलम्ब निराकरण की मांग की। शिक्षा संकाय बीएड के छात्रों की स्कॉलरशिप में वर्ष 2020-22 में अध्ययनरत छात्रवृति पोर्टल बेबसाइट पर खोले जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि उक्त पोर्टल को असमय खोले जाने एवं बन्द करने से छात्र छात्राएं छात्रवृति से वंचित हो रहे है, जिसे सुव्यवस्थित संचालित किया जाना जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने बीए प्रथम वर्ष में ड्राइंग एवं पेंटिंग विषय मे प्रवेश हेतु इंटरमीडिएट स्तर पर ड्राइंग ओर पेंटिंग विषय की अनिवार्यता पर भी जिलाधिकारी के माध्यम से कुलपति को आपत्ति पत्रावली अग्रसारित करवाकर ऐसी बाध्यताओं को समाप्त करने की मांग की।
उन्होंने जिलाधिकारी उत्तरकाशी से छात्र छात्राओं से संबंधित उपरोक्त मांगों पर संदर्भित पत्रावलियों को संबंधित कुलपति को यथोचित कार्यवाही हेतु यथाशीघ्र अग्रसारित करने की मांग की।
इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पूर्व प्रमुख कनकपाल परमार, छात्रसंघ महासचिव देवराज बिष्ट, आकाश भट्ट आदि मौजूद रहे।