आशा कार्यकत्रियों के साथ एक छोटी सी मुलाकात में सभासद गीता ने जानी समस्यायें।
1 min read
मसूरी : एक छोटी सी मुलाकात के तहत पालिका सभासद गीता कुमाई ने आशा कार्यकत्रियों के साथ वार्ता की व उनकी समस्याओं को समझा व उन्हें भरोसा दिलाया कि वह जो कार्य अपनी जान जोखिम में डाल कर कर रही हैं उसका लोगों को सम्मान करना चाहिए।
एक छोटी सी मुलाकात के तहत सभासद गीता कुमाई ने आशा कार्यकत्रियों के साथ कोरोना महामारी में उनके द्वारा किए गये कार्यो की जानकारी ली कि किस तरह जब पूरा शहर घरों में कैद था तब केवल आशा कार्यकत्रियां ही बाहर नजर आती थी व कोरोना संक्रमितों की सेवा कर रही थी। वहीं कोरोना महामारी में उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालकर जनमानस की देखभाल में जुट़ी रही। इस मौके पर उन्होंने आशा बहनों के साथ कोविड-19 की संभावित लहर को लेकर विचार विमर्श किया तथा उन्हें जन जागरूकता के लिए भी प्रेरित किया। गीता कुमाई ने कहा कि एक छोटी सी मुलाकात के जरिए यह प्रयास किया कि आशा के रूप में जनहित में जुड़ी इस मातृशक्ति के चेहरे पर छोटी सी मुस्कान ला सके एवं उनकी समस्याओं का निस्तारण कर सके। उन्होंने इस मौके पर आहवान किया कि जब भी कोई आशा बहन आपके द्वार आए तो उनको पूरा मान सम्मान दीजिए, क्योंकि वह अपने परिवार की परवाह किए बिना आपके परिवार की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर रहती हैं।