सीएम तीरथ ने रूद्रपुर में अधिकारियों की ली बैठक, दिए निर्देश।
1 min readरूद्रपुर : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रूद्रपुर के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान एपीजे अब्दुल कलाम सभागार, कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम, उपचार व उससे बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों के साथ ही मानसून काल के मद्देनजर जनपद में संचालित कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी ली।
इस दौरान सीएम तीरथ ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक सैंपलिंग करने, जांच के दौरान लक्षण वाले प्रत्येक व्यक्ति को तत्काल दवा उपलब्ध कराने एवं ग्राम स्तर पर निगरानी टीम को और अधिक एक्टिव रखते हुए संक्रमण की रोकथाम हेतु कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ ही आगामी वर्षा के दौरान जल जनित रोग, डेंगू की रोकथाम हेतु भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएम कोविड कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों से वीडियो काॅल के माध्यम से बातचीत कर स्वास्थ्य की जानकारी ली।
https://www.facebook.com/1406346882972138/posts/2898180570455421/