DM ने ऑक्सीजन सिलेंडरो की कालाबाजारी में अंकुश लगाने के लिए एजेन्सीयों पर की तहसीलदारो की नियुक्ति।

हल्द्वानी : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने वर्तमान में ऑक्सीजन सिलेंडरो की कमी तथा कालाबाजारी में अंकुश लगाये जाने के लिए गैस एजेन्सीयों पर तहसीलदारो की नियुक्ति की है। उन्होने बताया कि अग्रवाल ऑक्सीजन एजेन्सी की निगरानी के लिए तहसीलदार हल्द्वानी के नितेश डागर तथा चिराग ऑक्सीजन एजेन्सी की निगरानी के लिए तहसीलदार कालाढूंगी प्रियंका रानी को दायित्व दिया गया है। जिलाधिकारी ने दोनो तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि वह ऑक्सीजन एजेन्सी में प्रतिदिन प्राप्त होने वाली ऑक्सीजन तथा उसके वितरण का सत्यापन करेगे तथा ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर भी अंकुश लगाएगे।
This is exactly what I needed to read today Your words have given me a new perspective and renewed hope Thank you
From the bottom of my heart, thank you for being a source of positivity and light in this sometimes dark and overwhelming world
I have recommended your blog to all of my friends and family Your words have the power to change lives and I want others to experience that as well