विनोद थपलियाल को बनाया थानाध्यक्ष, कोतवाली उत्तकाशी में हुआ फेरबदल।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के नवनियुक्त एस0पी0 मणिकांत मिश्रा ने थाना प्रभारियों के प्रभार में फ़ेर बदल किया है पुलिस अधिक्षक मिश्रा ने निरीक्षक गजेन्द्र बहुगुणा को थाना धरासू की जिम्मेदारी सौंपी वहीं थानाध्यक्ष धरासू उप0नि0 विनोद थपलियाल को थाना कोतवाली उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी है जनपद में कानुन व्यवस्था को दुरूस्थ करने के लिये पुलिस अधिक्षक मिश्रा प्रभावी कदम उठा रहे हैं।