मसूरी – पालिका सभासदों के खिलाफ अनियमिताओ की शिकायत पर एसडीएम को जांच के आदेश।
मसूरी : अपर जिलाधिकारी ने एसडीएम मसूरी को पत्र प्रेषित कर नगर पालिका परिषद मसूरी कर कमेटी द्वारा होटल व्यवसायियों को भवन कर में भारी अपवंचन कराये जाने तथा पालिका संपत्तियों पर अवैध अध्यासी के रूप में नाम दर्ज कर शासकीय कोष में वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
संयुक्त निदेशक शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड के कार्यालय को सतंराम चैहान ने सभासदों की कर कमेटी पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सात बिंदुओं पर शिकायती पत्र प्रेषित किया है। जिसमें सक्षम अधिकारी से जांच कराने की संस्तुति की है। जिस पर अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुद्धियाल ने एसडीएम मसूरी को सात बिदुंओं पर संयुक्त कमेटी गठित करते हुए महालेखाकार द्वारा नामित सदस्य को शामिल कर जांच कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा है। संत राम चैहान ने निदेशक शहरी विकास विभाग उत्तराखंड को लिखे पत्र में कहा है कि पालिका सभासदोंने होटल व्यवसायियों के भवन कर निर्धारण एवं पालिका संपत्तियों पर अध्यासी के रूप में नाम दर्ज करने के आदेश कर भारी अनियमितताएं की गई जिस पर सभासदों में आपसी विवाद भी हुआ। पत्र में सात बिंदुओं पर जांच की मांग की गई है जिसमें विगत दस वर्षो की टैक्स कमेटी के किए गये टैक्स निर्धारण का पुर्नावलोकन अधिकृत चार्टेड एकाउंट को नामित कर करवाया जाये, दूधली, चसखेत बुल्हाट में संडक निर्माण की निविदा के आधार पर कार्य संपादित करना दिखाया गया है जबकि मौके पर सडक निर्माण नहीं हुआ, व बिल का भुगतान किया गया, इस मामले की जांच की जाय, सभासदों के पालिका ठेकेदारों के साथ अपने चहेतों को काम दिलवाकर बिना काम के भुगतान करवाने, न्यायालय के आदेश के खिलाफ मालरोड पर झूलाघर में नियमों के विपरीत किरायेदारी करवाने, विद्युत विभाग के शाासनादेश के विपरीत कंपनी गार्डन व अन्य स्थानों पर पालिका की संपत्ति पर अवैध कब्जेधारियों को सरंक्षण देने, कंपनीबाग में पालिका संपत्ति पर एक सभासद के नाम पर कब्जा करवाने व पालिका परिषद में सभासदों के आपसी विवाद व टैक्स कमेटी में किए गये घोटाले की जांच करने की मांग की गई है। इन संभी बिंदुओं पर एसडीएम को कमेटी बनाकर जांच के आदेश जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा दिए गये हैं।