December 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

कहाँ है जरुरतमंदों के लिए राशन, भूखे प्यासे भटक रहे हैं मजदूर।

मसूरी : एक ओर जहां प्रशासन व विभिन्न संस्थाएं गरीबों को राशन वितरण कर रही हैं वहीं कई ऐसे मजदूर भी है जो भूखे मरने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि उनके पास जो पैसे थे खर्च हो गये अब कहीं से राशन नहीं मिल रहा है।

मजदूर विनोद शर्मा ने कहा कि मार्च के महीने में प्रशासन ने राशन दिया था उसके बाद कोई राशन नहीं दिया गया जिसके कारण उनके पास जो पैसे थे वह खतम हो गये और वह दो दिनों से भूखे हैं। उन्होंने बताया कि वह बाप बेटे दो लोग हैं। उन्हें कोई उधार नहीं दे रहा है। हमें राशन दिला दीजिये यह मार्मिक बात इन मजदूरों ने की। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन राशन दे दे तो बड़ी कृपा होगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जबकि दूसरी ओर कई सामाजिक संस्थाएं राशन वितरित कर रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर राशन किसको दिया जा रहा है। जबकि आये दिन कोई न कोई संस्था राशन वितरित कर रही है, वहीं पुलिस व प्रशासन भी राशन वितरित कर रही है। ऐसे में इन मजदूरों की कौन सुनेगा, जबकि प्रशासन सहित विधायक यह कहते हैं कि उनके क्षेत्र में किसी को भूखा नहीं रहने दिया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *