मसूरी – पुरानी टिहरी रोड पर दो और वाहनों के शीशे तोड़े।

मसूरी : पुराने टिहरी बस स्टैंड वुडस्टाक स्कूल मार्ग पर मध्य रात्रि को दो और वाहनों के शीशे शरारती तत्वों ने तोड़ दिए लेकिन पुलिस अभी तक इन शरारती तत्वों को पकड़ने में नाकाम रही है। कोतवाल डीएस कोहली ने कहा कि वाहनों के शीशे तोड़ने वालों को पकड़ने के लिए दो टीमें लगायी गई है वहीं रात्रि गस्त भी बढा दी गई है, तथा शीघ्र इन असमाजिक तत्वों को पकड़ लिया जायेगा।
पुराने टिहरी बस स्टैंड से आगे वुडस्टॉक स्कूल, जबर खेत मार्ग पर आये दिन वाहनों के शीशे तोड़ने की घटना सामने आ रही है। अभी तक छह से अधिक वाहनों के शीशे पत्थर मार कर तोड़े जो चुके हैं। फरवरी शुरू माह में जिन वाहनों के शीशे तोड़े गये थे। वाहन स्वामी मनोज डालिया ने कोतवाली में तहरीर दी है व कहा कि इस क्षेत्र में लगातार वाहनों के शीशे तोड़ने की घटना हो रही है पुलिस को गश्त बढानी चाहिए व ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन पुलिस के सारे प्रयास असफल रहे। इससे लगता है कि ये बड़े ही शातिर किस्म के युवक हैं। वहीं दूसरी ओर लोगों में दहशत का माहौल बढ़ रहा है। लोग रात को इस मार्ग से आने जाने में कतरा रहे हैं। पिछले 15 दिनों के अंतराल में लगभग आधा दर्जन वाहनों के शीशे शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दिए गए हैं इसी कड़ी मेें विगत रात्रि एक स्कार्पियो वाहन और एक अन्य वाहन के शीशे तोड़ दिए गए लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली है हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शरारती तत्वों को कैद कर लिया गया लेकिन पुलिस अब तक उनका सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस की लापरवाही का आलम यह है कि लगातार वाहनों के शीशे टूट रहे हैं और पुलिस अब तक किसी को भी इस मामले में पकड़ नहीं पाई है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह में लग रहे हैं। विगत रात्रि वुड स्टॉक स्कूल के निकट खड़े स्कॉर्पियो वाहन संख्या यूके 07एएफ 1093 के आगे का शीशा तोड़ दिया गया वही उसी के निकट खड़े एक अन्य टाटा वाहन नंबर यूके 07डीएस 5193 के शीशे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पूर्व में शीशे तोड़ने वाले दो युवकों को सीसीटीवी में देखा गया था लेकिन उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पायी है और उसके बाद भी लगातार शीशे तोड़े जा रहे हैं।