मसूरी – एबीवीपी नगर इकाई का गठन, डा. दिनेश जैसाली अध्यक्ष व अमित पंवार मंत्री बने।

मसूरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की नई कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम पिंटू, जिला संघठन मंत्री कैलाश बिष्ट की देखरेख में नगर इकाई की कार्यकारणी के गठन की घोषणा की गई। जिसमे नगर अध्यक्ष डॉ. दिनेश जैसाली, नगर मंत्री अमित पंवार को बनाया गया।
नई कार्यकारणी में नगर उपाध्यक्ष पद पर रितिक कैंतुरा, अनुराधा नैथानी, व हिमानी रावत को बनाया गया। वहीं नगर सह मंत्री पद पर अमित रमोला, रीना रावत, जागृति रौंछेला, नगर छात्रा प्रमुख मूनकला शाही, नगर सह छात्रा प्रमुख अंजली जदवाण, पायल शर्मा को बनाया गया। नगर खेल प्रमुख सूरज कुमाई, नगर सह खेल प्रमुख अंजली नेगी, दीपक, व मनोज कुमार, नगर एसएफडी प्रमुख आर्यन रावत, नगर सह एसएफडी प्रमुख रोहन रावत व सौरभ पंवार, नगर एसएफएस प्रमुख शुभनीत पंवार, नगर सह एसएफएस प्रमुख अंकित सेमवाल व स्नेहा, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख साृष्टि मैथिल, राष्ट्रीय सह कला मंच प्रमुख अलिजा, तानिया परविन व मीनाक्षी को बनाया गया। नगर मीडिया प्रभारी आशीष पुंडीर व नवीन शाह नगर सह मीडिया प्रभारी कुुलदीप मैथानी व काजल नेगी को बनाया गया। इस मौके पर सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया व उम्मीद की गई कि वे मसूरी स्तर पर शिक्षा का माहौल बनाने व छात्र हितों में कार्य करेंगे।