देहरादून – पूर्व एयर चीफ मार्शल बीए धनोआ ने छात्रों को संबोधित किया
1 min read
मसूरी : गुरूनानक स्कूल मसूरी का स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बिन्सेंट हिल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भव्य मार्च पास्ट से किया गया। मार्च पास्ट की सलामी बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त वायुसेनाध्यक्ष बीएस धनोवा ने ली। इस मौके पर बालक बालिका स्कूल बैंड की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
गुरु नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल का स्थापना दिवस का स्वर्ण जयन्ती समारोह का आरम्भ बहुत धूमधाम से विसेंट हिल में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ का स्वागत सचिव स० महेन्द्र पाल सिंह , प्रधानाचार्य श्री अनिल तिवारी , डीन श्रीमती निर्मलदीप कौर साहनी,तथा प्रशासनिक अधिकारी श्री सुनील बख्शी द्वारा किया गया विद्यालय के मुख्य अतिथि द्वारा ध्वज फहराया गया इसके उपरान्त पूर्व एयर चीफ मार्शल बी० एस० धनोआ को विन्सेंट हिल के एन० सी० सी० के प्रशिक्षित छात्रों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
कार्यक्रम का आरम्भ ‘घर घर बाबा पूजिए’ शबद गायन से हुआ तदुपरांत छात्र एवम् छात्राओं की मार्च पास्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई विद्यालय के बैंड द्वारा मनोहारी प्रदर्शन किया गया इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके कला, क्राफ्ट तथा विज्ञान प्रदर्शिनी का उदघाटन किया और छात्रो द्वारा बनाए गए अत्यंत कलात्मक मौडल, विभिन्न कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए छात्रो की प्रतिभा की प्रशंसा की
तत्पश्चात विद्यालय के गुरुद्वारे में गुरबानी का कार्यक्रम आरम्भ हुआ, जिसमे रंजीत सदन के छात्र-छात्राओं ने समूह गायन तथा परमीत कौर बेदी और अमनवीर सिंह द्वारा एकल शबद गायन किया गयाद्य गुरबानी कीर्तन की अध्यक्षता विद्यालय के हैड मास्टर सरदार हरबंस सिंह जी ने की आनन्द साहब के पाठ के उपरान्त गर्वजीत सिंह ने अरदास तथा परमीत बेदी ने हुकुमनामा लिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने वर्ष भर की गुरुद्वारा-सेवा के लिए विभिन्न छात्रों को पुरस्कृत किया छात्र राम कुमार चंद को सर्वश्रेष्ठ पाठ के लिए, गुरुद्वारा उपस्थिति के लिए हरचरण सिंह, एकल शबद गायन के लिए परमीत कौर बेदी एवं गर्वजीत को पुरस्कृत किया गयाद्य नियमित रूप से रेडियो-खुशी पर कार्यक्रम देने के लिए सुखजीवन सिंह को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व एयर चीफ मार्शल बीए धनोआ ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके शबद गायन की सराहना की तथा धर्म की शिक्षा के महत्त्व को बताया। इसके पश्चात गुरु नानक स्कूल समिति की उपाध्यक्षा सरदारनी अमृत कौर सभरवाल जी ने समस्त उपस्थित जन-समूह , अभिभावक और विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उनको धन्यवाद दिया सभी अतिथियों के जलपान के उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘जज्बा-ए-जुनून’ का आगाज किया गया राष्ट्र के प्रत्येक राज्य के रंगारंग नृत्यों ने उपस्थित जन-समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया इसके अतिरिक्त योगा, नारी शक्ति, कारगिल-वार तथा छात्रो द्वारा विद्यालय के स्थापना दिवस के 50 वर्ष पूर्ण होने के और गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में छात्रों द्वारा बनाई आकृतियों को देखकर उपस्थित जन-समूह आश्चर्यचकित हो गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का अन्त पंजाब के प्रमुख नृत्य भांगड़ा की प्रस्तुति ने सबको आनन्द विभोर कर दिया।
इस अवसर पर स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती जसलीन कौर जी, उपाध्यक्षा सरदारनी अमृत कौर सब्बरवाल जी, विद्यालय के सचिव स० महेन्द्र पाल सिंह , प्रधानाचार्य श्री अनिल तिवारी , डीन श्रीमती निर्मलदीप कौर साहनी तथा प्रशासनिक अधिकारी श्री सुनील बख्शी जी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

What resonated with me most was your point about the importance of small consistent actions. It’s easy to overlook how these tiny steps accumulate over time. Your personal story really brought this home in a way that statistics alone couldn’t.