October 9, 2024

News India Group

Daily News Of India

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ हिंदी व अंग्रेजी स्कूलों के बच्चों व सामाजिक संस्थाओं ने हल्ला बोल रैली निकाली।

मसूरी : सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ पहाड़ों की रानी मसूरी में स्कूली बच्चों व सामाजिक संस्था के लोगों ने हल्ला बोल दिया। सैकड़ों की संख्या में अंग्रेजी व हिंदी माध्यम स्कूलों के बच्चों ने जोरदार नारेबाजी के बीच प्लास्टिक के खिलाफ रैली निकाली वहीं दुकानदारों व राह चलते लोगों को विधायक गणेश जोशी, व नेहा जोशी ने जूट के बैग वितरित किए।

एमडीडीए पार्किेग से आई एम मसूरी सिटीजन इंगेजमेेट ड्राइव के तहत विशाल रैली सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ निकाली गई। जिसका नेतृत्व विधायक गणेश जोशी एवं नेहा जोशी ने किया। इस मौके पर उन्होंने खुद अपने हाथों से राह चलते लोगों व दुकानदारों को तीन सौ से अधिक जूट के बैग वितरित किए व लोगों से आग्रह किया कि वे रोजमर्रा की वस्तुएं लाने के लिए प्लास्टिक का नहीं बल्कि इस थैले का प्रयोग करें। रैली एमडीडीए के पार्किेंग से शुरू हुई जो कुलड़ी शहीद भगत सिंह चैक, मालरोड, शहीद स्थल होते हुए गांधी चैक तक गई। रैली में मसूरी गल्र्स इंटर कालेज, सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज, घनानंद राजकीय इंटर कालेज, आरएन भार्गव इंटर कालेज, सीजेएम वेवरली, सीजेएम हेंपटनकोर्ट, सेंटजार्ज कालेज, वाइनबर्ग ऐलन स्कूल, ओकग्रोव स्कूल, मसूरी पब्लिक स्कूल, मसूरी इंटरनेशनल स्कूल, एमपीजी कालेज सहित कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, व्यापार संघ, होटल एसोसिएशन, हिलदारी, कीन, नगर पालिका सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने भी रैली में प्रतिभाग कर सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर हल्ला बोला। रैली में स्कूली बच्चे से नो प्लास्टिक, प्लास्टिक को हटाना है मसूरी को बचाना है। प्लास्टिक का नहीं जूट का बैग प्रयोग करों सहित अनेक आकर्षक नारे बाजी कर जनता को जागरूक करते चल रहे थे। गांधी चैक पर पहुंचने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गये जिसमें प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश दिया गया। व इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। इस मौक पर विधायक गणेश जोशी ने सिंगल यूज प्लास्टिक रैली में आये सभी स्कूलों व सामाजिक संस्थाओं का आभार व्यक्त किया व कहा कि सभी इस बात का संकल्प लें कि वह कभी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना है और उन्होंने खुद इस मुहिम को शुरू किया है। तथा देश से प्लास्टिक के प्रयोग को समाप्त करने का संकल्प लिया है। उन्होंने जनता का आहवान किया  कि वे अगर प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे तो देश का पर्यावरण स्वच्छ होगा। इस मौके पर पं.दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च की नेहा जोशी ने कहा कि प्लास्टिक के कारण देश का प्र्यावरण खराब हो रहा है। जिसके कारण ग्लोबल वार्मिग हो रही है। इसलिए अगर देश की आबोहवा ठीक करनी है मनुष्य को स्वस्थ्य रहना है तो प्लास्टिक के प्रयोग को पूरी तरह से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि इसके प्रयोग न करने से प्र्यावरण संरक्षण में बड़ी मदद मिलेगी व देश में होने वाले हर नुकसान से बचा जा सकेगा। इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह, व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, मुकेश धनाई, सभासद सरिता, जसोदा शर्मा, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed