मुख्यमंत्री ने थपथपाई विधायक जोशी की पीठ, दी बधाई।
देहरादून : मसूरी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों ने मसूरी विधायक गणेश जोशी की अगुवाई में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विधायक जोशी की पीठ थपथपाते हुए सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।
चन्द्रोटी जिला पंचायत क्षेत्र से भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्याम सिंह पुण्डीर ने 2591 मत एवं अस्थल जिला पंचायत क्षेत्र से भाजपा समर्थित प्रत्याशी वीर सिंह चौहान ने 187 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। विधायक गणेश जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के नाम पर जनता के बीच गयी और जनता ने पार्टी के उम्मीदवार पर विश्वास किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देहरादून शमशेर सिंह पुण्डीर, चन्द्रोटी से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह पुण्डीर (दीपक पुण्डीर), अस्थल से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, बीडीसी बालम सिंह, बीडीसी इतवार सिंह रमोला, बीडीसी सोनू रावत, बीडीसी धीरज थापा, पूर्व प्रधान सुन्दर सिंह कोठाल, अनुराग सिंह, लक्ष्मण सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।