छावनी परिषद में फिर गरजी जेसीबी, अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण शुरू।
1 min readदेहरादून/मसूरी : छावनी परिषद लंढौर में एक बार फिर अवैध निर्माण पर जेसीबी गरजी। कैंट प्रशासन ने पुलिस-प्रशासन की मदद से सिस्टर बाजार में अवैध भवन निर्माण को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरु कर दी है, साथ ही संजय नारंग के डहलिया बैंक के अवैध वाटर टैंक को तोङने की कार्यवाही भी शुरु कर दी है।
लंढौर कैंट सभासद बादल प्रकाश के रिश्तेदारों का सिस्टर बाजार में अवैध भवन बनाया गया है जिसे तोङने की कार्यवाही छावनी प्रशासन ने सीओ अभिषेक राठौर के नेतृत्व में शुरु कर दी है इस दौरान भारी पुलिस बल कोतवाल भावना कैंथोला के साथ मौके पर मौजूद रहा। सभासद बादल प्रकाश ने भवन स्वामी की ओर से छावनी प्रशासन से बात करते हुए कहा की भवन स्वामी स्वयं भवन को तोड़ देंगे लेकिन छावनी प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी व अवैध भवन निर्माण मजदूरों व जेसीबी के माध्यम से तोड़ना शुरू कर दिया। वहीं सचिन तेंदुलकर के मित्र संजय नारंग के कई अवैध पानी के टैंक को तोङने के लिए भी टीम पहुंच गई है.. कैंट के अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने कहा कि कैंट क्षेत्र में अवैध निर्माण को कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा जहां भी अवैध निर्माण मिलेगा उसे छोङा नहीं जायेगा। इस मामले में छावनी सभासद बादल प्रकाश का कहना है कि अवैध निर्माण शुरुआती दौर में क्योँ नही रोका जाता है। अगर पहले ही बनते समय कार्रवाई कर दी जाय तो इतना नुकसान नहीं होता। इस पर छावनी प्रशासन को देखना चाहिए तथा जहां भी अवैध निर्माण हो रहा हो उसे पहले ही रोक देना चाहिए।