October 9, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – यूथ नेशनल सुपर 7 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, उदघाटन मैच महाराष्ट्र ने बिहार को 36 रनों से हरा कर जीता।

1 min read

मसूरी : मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वाधान में उत्तराखंड सुपर 7 क्रिकेट एसोसिएशन, मसूरी क्रिकेट एसोसिएशन, व खेले इंडिया के सहयोग से 17वां यूथ नेशनल सुपर 7 क्रिकेट चैपिंयन शिप अंडर 23 बालक का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष व मसूरी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल एवं पूर्व आईजी बीएसएफ मनोरंजन त्रिपाठी ने किया। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच महाराष्ट्र व बिहार के बीच खेला गया जिसमें महाराष्ट्र ने बिहार को 36 रन से हरा दिया।

सर्वे के मैदान में आयोजित 17वीं यूथ नेशनल सुपर 7 क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें देशभर से करीब 18 टीमें महाराष्ट्र, बिहार केरल, मुबंई, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, एनसीआर दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश, झारखंड, विदर्भ, पंजाब, आदि प्रतिभाग कर रही है। उदघाटन के मौके पर मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि यह मसूरी के लिए गौरव की बात है कि 17वां यूथ नेशनल सुपर 7 प्रतियोगिता यहां हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे मसूरी के खिलाड़ियों को सीखने का मौका मिलेगा व देश भर से आये खिलाडी मसूरी की खूबसूरत वादियों में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी ने खिलाडियों को मसूरी आने पर बधाई दी व कहा कि वे खेल भावना से खेल कर अपनी प्रतिभा से देश का नाम रौशन करें। प्रतियोगिता का पहला मैच महाराष्ट्र व बिहार के बीच खेला गया जिसमें निर्धारित सात ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने 146 रन बनाये जिसमें महाराष्ट्र के अफान शेख व  मौ. दानिश ने 56-56 रनों का योगदान दिया। बिहार की ओर से मयूर व रितेश ने एक एक विकेट झटका। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम निर्धारित ओवरों में 110 रन ही बना सकी। जिसमें रितेश ने 51 रनों का योगदान दिया। वहीं दूसरा मैच राजस्थान व पंजाब के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 123 रन बनाये जिसमें रूद्र ने 60 व अजय नकुल ने 32 रनों का योगदान दिया। पंजाब की ओर से नीरज व वंश ने एक एक विकेट झटका। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 102 रन बनाये जिसमें प्रदीप ने 53 व वंश ने 21 रनों का योगदान दिया। राजस्थान की ओर से जुनैद, भवित व सचिन ने एक एक विकेट लिया। मैच में कुलदीप नागर, अनिल अरोड़ा ने अंपायर की भूमिका अदा की। इस मौके पर यूथ नेशनल सुपर 7 क्रिकेट एसोसिएशन टेक्नीकल कमेटी के अध्यक्ष उमेश कुमार गोयल, दिल्ली किंके्रट एसोसिएशन के अंपायर यशंवत, मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस नेगी, रूपचंद, रफीक अहमद, सुरेश गोयल, सत्यपाल सिंह, पवन कुमार, हर्षिल, सतीश, अंकुर, सभासद प्रताप पंवार, दर्शन रावत, जसोदा शर्मा, राकेश अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में अतिथि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed