अक्षत वर्मा बने मसूरी विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष।
मसूरी : युवा कांग्रेस नेता व मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सचिव रह चुके अक्षत वर्मा को उनके किए गये कार्यों के आधार पर मसूरी विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
मालूम हो कि अक्षत वर्मा ने कोरोना संक्रमण के दौरान अनेक सराहनीय कार्य किए व जरूरतमंदों की मदद की। जिसको देखते हुए उन्हें युवा कांग्रेस मसूरी विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली, सामाजिक कार्यकर्ता मेघ सिहं कंडारी, मसूरी विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान सहित पार्टी के नेता मौजूद रहे।