यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने किया गमरी पट्टी का भ्रमण, सुनी जनसमस्याएं।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : विधायक बनने के बाद अपने व्यस्ततम दौरे के बाद पहली बार गमरी पट्टी के दूरस्थ गांव ग्राम सभा ग्राम सभा तिलपड, जसपुर, मरगांव के भ्रमण पर पहुंचे यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।
यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने तिलपड, जसपुर, मरगांव के ग्रामीणों का यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से विधानसभा तक पहुंचे हैं, यमुनोत्री विधायक ने विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि समाज के विधानसभा के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना उनका लक्ष्य है।
ग्रामीणों ने यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के सम्मुख विभिन्न समस्याओं को रखा और ज्ञापन सौंपा, जिस पर यमुनोत्री विधायक ने संज्ञान लेते हुए आवश्यक मुद्दों को तुरंत निपटाने को लेकर अधिकारियों से वार्ता की और कुछ बड़े मुद्दों को सरकार के सहयोग से समाधान करने का आश्वाशन दिया।
इस अवसर पर उनके साथ दिचली गमरी पट्टी के युवा नेता अरुण नौटियाल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।