तियां का यह मिनि सचिवालय किस काम है, सरकार!
अरविन्द थपलियाल
नौगांव/उत्तरकाशी : उत्तराखंड सरकार न्याय पंचायत तियां के इस करोडो़ को मिनि सचिवालय को लेकर इतनी बेरूखी क्यों अपना रही है भगवान मालिक है। यह मिनि सचिवालय करोडो़ की लागत से बना से लेकिन आज पशुओं का अड्डा बना हुआ है? अब सवाल यह है कि आखिर सरकार ने कौन से मकसद से यह मिनि सचिवालय बनाया इसका कोई पता नही आखिर क्यों हुई करोडो़ के धन की बर्बरता जब सरकारी संपत्ति का कोई रख रखाव नहीं?
आप सुने क्या कहतें हैं पुर्व प्रधान जयेद्रं सिहं राणा व ग्रामीणों की आपबीती सुनायी और बताया कि आखिर करोडो़ का बना सचिवालय क्यों धुल फांक रहा है?
जिला पंचायत सदस्य पुनम थपलियाल ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र – जिला पंचायत सदस्य पुनम थपलियाल ने न्याय पंचायत तिंया में बने मिनि सचिवालय को लेकर चिंता जाहीर की है बताया कि आखिर करोडो़ की लागत से बना सचिवालय क्यों उपयोग में नहीं आ रहा है? प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मिनि सचिवालय को उपयोग मे लाने की मांग उठायी है और जिलाधिकारी से समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।