November 8, 2024

News India Group

Daily News Of India

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर संपन्न हुआ मतदान, 55.89 प्रतिशत हुई वोटिंग

1 min read

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान संपन्न हो गया। उत्तराखंड में कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीटें हैं। पिछले लोकसभा चुनावों के परिणामों पर नजर डाले तों देवभूमि की पांचों सीटों पर 2019 में भाजपा की जीत हुई थी। इस बार जहां बीजेपी एक बार फिर वापसी करना चाहेगी, तो वहीं कांग्रेस सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी।

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 55.89 प्रतिशत हुआ मतदान
अल्मोड़ा- 46.94 प्रतिशत
हरिद्वार- 62.36 प्रतिशत
टिहरी गढ़वाल- 52.57 प्रतिशत
गढ़वाल- 50.84 प्रतिशत
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर- 61.35 प्रतिशत