विजय बधानी ने तुनाल्का जिला पंचायत वार्ड में उड़ाई अन्य प्रत्याशियों की नींद।

नौगांव। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है,जिला पंचायत वार्ड तुनाल्का में सामान्य सीट पर छः प्रत्याशी मैदान में हैं और सभी अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
चुनाव मैदान में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी संदीप असवाल,विजय बधानी, आजाद डिमरी, दलवीर चंद, सुरेंद्र सिंह राणा, जोगेंद्र राणा, आजाद डिमरी सहित सभी प्रत्याशियों ने जोर लगा रखा है।
समीकरणों की यदि बात करें तो यहां विजय बधानी भारी प्रत्याशी हैं और भाजपा सहित सभी प्रत्याशियों की नींद हराम है।
सूत्रों की माने तो तुनाल्का जिला पंचायत वार्ड में इस बार चौंकाने वाले नतीजे आ सकते हैं जिसमें विजय बंधानी सबसे भारी प्रत्याशी साबित हो रहे हैं, जिसमें भाजपा के संदीप असवाल और जोगेंद्र सिंह राणा, आजाद डिमरी, दलवीर चंद सहित सुरेंद्र सिंह राणा दम ठोक रहे हैं।
अब लगभग आठ हजार मतदाताओं को सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करना है कि कौन दमदार चेहरा है।
एक सर्वे के अनुसार विजय बधानी सभी प्रत्याशियों पर भारी नजर आ रहे हैं।