July 30, 2025

News India Group

Daily News Of India

मुए थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड को मि‍ला दूसरा स्‍थान, ख‍िलाड़‍ियों ने जीते 15 स्वर्ण समेत 27 पदक

1 min read

जम्मू में आयोजित नॉर्थ इंडिया मुए थाई (थाई बॉक्सिंग) चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन क‍िया है। ख‍िलाड़‍ियों ने 15 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य समेत कुल 27 पदक जीते। इन सभी ने राज्‍य का नाम रोशन कर दिया है।
आपको बता दें क‍ि देहरादून के तीन खिलाड़ियों वंश गुसाईं, प्रणव नौडीयाल और विवेक पंवार ने स्वर्ण पदक और बालिका वर्ग में सुची सिरोही ने कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन कर दिया। मुए थाई एसोसिएशन ऑफ जम्मू कश्मीर की ओर से पुलिस स्पोर्ट्स रिंग में जनवरी के प्रथम सप्ताह में नार्थ इंडिया मुए थाई चैंपियनशिप का आयोजन क‍िया गया था।

450 से अधिक खिलाड़ियों ने ल‍िया था ह‍िस्‍सा
इस खेल में उत्तर भारत के आठ राज्यों के 450 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। केवल उत्तराखंड से ही 32 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड राज्य ने चैंपियनशिप में 15 स्वर्ण के साथ कुल 27 पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पदक विजेता खिलाड़ियों को जम्मू कश्मीर ओलिंपिक संघ के चेयरमैन डा. आशुतोष शर्मा और महासचिव विजय वैद्य ने पदक देकर सम्मानित किया।

ख‍िलाड़‍ियों को दी गई बधाई
इसके अलावा खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तरांचल ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, यूनिइटेड मुए थाई इंडिया के महासचिव डा. श्रीराम चौधरी, उपनिदेशक खेल रसिका सिद्धिकी, हरीश कोठारी, अरुण कुमार सूद, नारायण सिंह राणा, नीलेश जोशी, प्रज्ञा जोशी, विशान क्षेत्री, आरती सैनी आदि ने बधाई दी है।

आल इंडिया जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्‍तराखंड का शानदार प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, देहरादून। हैदराबाद में तीन से 10 जनवरी तक आयोजित योनेक्स सनराइज आल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन क‍िया। एक स्वर्ण पदक और चार कांस्य पदक अपने नाम किए। एंजल पुनेड़ा ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक उत्तराखंड की झोली में डाला। वहीं अंश नेगी, सूर्यांश रावत और आन्या बिष्ट ने भी कांस्य पदक अपने नाम किए। ये सभी खिलाड़ी आगामी डच व जर्मन ओपन में जाने वाली भारतीय जूनियर बैडमिंटन के ट्रायल के लिए चयनित हुए हैं। पिथौरागढ़ की एंजल पुनेड़ा ने दिल्ली की भाव्या चौधरी के साथ जोड़ी बनाते हुए मिक्स डबल्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

फाइनल में पक्‍का क‍िया अपना नाम
वहीं गर्ल्स डबल्स में एंजल पुनेड़ा ने पौड़ी गढ़वाल की आन्या बिष्ट के साथ जोड़ी बनाते हुए कांस्य पदक जीता। एंजल पुनेड़ा ने क्वार्टर फाइनल में केरल के अमन अनीश और रिया शुशील की जोड़ी को 21-14, 21-10 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उन्होंने विजोरन जैसन केरल और आन्या बिष्ट उत्तराखंड की जोड़ी को 21-13, 21-17 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
फाइनल में उन्होंने प्रथम चौधरी दिल्ली और तारिणी सूरी महाराष्ट्र की जोड़ी को 21-13, 21-17 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। वहीं एजेंल ने गर्ल्स डबल्स में पौड़ी की आन्या बिष्ट के साथ जोड़ी बनाते हुए सेमीफाइनल तक अपनी जगह बनाई। उन्होंने कड़े मुकाबले में तेलंगाना के श्रीयांशी वलीशेटटी और वीनाला के से 18-21, 21-15 और 21-15 से पराजित होकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।