“उत्तराखंड: आपदा फंड का सही उपयोग न करने पर आठ सीईओ के खिलाफ सख्त रुख, मांगा जवाब”
आपदा निधि खर्च न करने पर प्रदेश के आठ सीईओ का जवाब तलब किया गया है।संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्रतिकूल प्रविष्टि मिलेगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने आपदा निधि से काम शुरू न होने और इसे खर्च न करने पर आठ जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों का जवाब तलब किया है। सभी सीईओ से तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने कहा, जवाब संतोषजनक न मिलने पर अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।
