July 6, 2025

News India Group

Daily News Of India

जहां PM Modi ने लगाया था ध्‍यान, उस केदारघाटी की कायापटल को उत्‍तराखंड CM Dhami ने बनाया नया प्‍लान

1 min read

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की साधना स्थली केदार घाटी नए रूप और रंग में निखरेगी। रुद्रप्रयाग को आदर्श जिले के रूप में विकसित करने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत केदार घाटी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
साथ ही गौरीकुंड, त्रियुगीनारायण, सोनप्रयाग, गुप्तकाशी, ऊखीमठ समेत केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव वाले शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों समेत संपूर्ण जिले में नियोजित ढंग से अवस्थापना सुविधाओं और कनेक्टिविटी का विस्तार होगा।

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना
केदार घाटी और रुद्रप्रयाग जिले समेत उत्तराखंड को स्प्रिचुअल जोन के रूप देने की प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के लिए केंद्र सरकार के नए बजट से उम्मीदें भी लगाई गईं हैं। इसके दृष्टिगत 28 जनवरी को उत्तराखंड आ रहे प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष राज्य की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।

उत्तराखंड को स्प्रिचुअल जोन के रूप में विकसित करने की पहल
देवभूमि उत्तराखंड को स्प्रिचुअल जोन के रूप में विकसित करने की ओर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही ध्यान खींचा था। केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम को नए रूप में ढाला जा रहा है। अन्य दो धाम गंगोत्री और यमुनोत्री को संवारने के संबंध में केंद्र सरकार से सकारात्मक संकेत राज्य को मिले हैं। प्रदेश सरकार हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कारीडोर, ऋषिकेश को रिवर राफ्टिंग केंद्र और योग नगरी के रूप में विकसित करने, चंपावत जिले में शारदा नदी कारीडोर और नैनीताल जिले में बाबा नीब करौरी मंदिर क्षेत्र कैंचीधाम और मानसखंड मंदिर माला मिशन की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर कार्य कर रही है।