July 6, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी एमपीजी कॉलेज में पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

मसूरी : एमपीजी कॉलेज में इंडियन वॉर हीरोज दीवार के समक्ष पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी देश के लिए दी गई शहादत पर याद किया।
एमपीजी कॉलेज में इंडियन वॉर हीरोज दीवार के समक्ष कालेज के प्रधानाचार्य डा. सुनील पंवार, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम लाल एवं छात्रसंघ पदाधिकारियों, छात्रों व कालेज के स्टॉफ ने पुलवामा के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. सुनील पंवार ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना के वाहनों पर आतंकियों ने बम से हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गये थे। उन्होंने कहा कि देश के लिए वीर जवानों की दी गई शहादत को हमेशा याद किया जाता रहेगा जिन्होंने अपने प्राणों को देश के लिए न्योछावर किया। यह पहल कॉलेज में एक साल पहले शुरू की गई थी व आगे भी जारी रहेगी ताकि छात्रों को इससे प्रेरणा मिले उनके अंदर देश भक्ति का जज्बा पैदा हो। उन्होंने कहा कि देश की सीमांओं की रक्षा करते हुए सैनिक अपनी जान की बाजी लगा देतें हैं तभी देश वासी आराम की नींद सोते हैं उनकी जांबाजी को हमेशा याद रखना चाहिए।

इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम लाल ने कहा कि युवाओं को 14 फरवरी का दिन हमेशा याद रखना चाहिए व हर दिवस पर शहीदों को याद किया जाना चाहिए। वहीं उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से बढ़कर कोई दूसरा कार्य नहीं है और सभी को देश की एकता व अखंडता को बनाये रखते हुए हरदेश वासी में राष्ट्रीयता की भावना का होनी चाहिए।

इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. सुनील पंवार, डा. वीपी जोशी, प्राध्यापक अमिता शाह, डा. लीपिका कंबोज, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम लाल, उपाध्यक्ष सौरभ सिंह, विवि प्रतिनिधि मोहन शाही, मनीषा शर्मा, अनिल सिंह, सरिता, सुमित भंडारी, अक्षत रावत, मनीष रावत, प्रथम, आकाश, कुलदीप, रमन, आकाश, काजल रावत, अंजलि रावत, अनुज, दीपक, सवींद्र, अजीम, मयंक गुनसोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *