पर्यटक स्थल कैम्पटी के समीप दर्दनाक हादसा, स्कूटी सवार की मौत, पत्नी, पुत्री गंभीर घायल।
टिहरी : पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल के समीप के गांव घटटू धार से लड़की की तबियत खराब होने पर स्कूटी से कैम्पटी जाते समय कैम्पटी की ओर से मसूरी की ओर आ रही जीप से टक्क्र हो गई जिसमे स्कूटी सवार सहित तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। जीप चालक ने उन्हें लंढौर सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने स्कूटी चालक झबरू 42 वर्ष को मृत घोषित कर दिया व गंभीर रूप से घायल मृतक की पत्नी पारो देवी 38 व उनकी लड़की 18 वर्षीय काजल को देहरादून हायर सेंटर रैफर कर दिया। बताया गया कि लड़की की तबियत खराब होने पर झबरू अपनी पत्नी के साथ कैम्पटी डाक्टर के पास जा रहे थे कि कैम्पटी की ओर से आ रही यूटिलिटी संख्या यूके 07 सीए 3120 से पेट्रोल पंप के समीप आमने सामने भिड़ गई। बताया गया कि यूटिलिटी चालक गुलाब सिंह रावत पुत्र गुलाब सिंह रावत निवासी ग्राम कांडोई जिला देहरादून अपनी लड़की जो जल गई थी उसे उपचार के लिए देहरादून ले जा रहा था लेकिन दुर्घटना होने के बाद वही स्कूटी सवार व उसकी पत्नी व पुत्री को जीप में बिठाकर सिविल अस्पताल लाये। कॅम्पटी के एसआई नंदलाल रूढी ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है जबकि घायल पत्नी व पुत्री को देहरादून रैफर कर दिया है। मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया गया व उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।