जंगल में शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी।
मसूरी : वुडस्टॉक स्कूल के स्थानीय लोगों ने मसूरी पुलिस को अज्ञात शव की सूचना दी मसूरी पुलिस एसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर लाइनमैन द्वारा पानी की लाइनों को चेक किया जा रहा था और वह लाइन को देखते हुए जंगल की तरफ चला गया जहां पर उन्होंने अज्ञात शव पड़ा हुआ देखा है जिससे उसके होश उड़ गए उसने तुरंत आकर स्थानीय लोगों को शव के बारे में जानकारी दी स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी गई मसूरी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया है वहीं आसपास के क्षेत्र में युवक की पहचान विजय कुमार निवासी बंगाल के रूप में हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए सीओ मसूरी अनिल जोशी ने बताया कि युवक की शिनाख्त हो चुकी है और पुलिस हर दिशा में जांच कर रही है। पुलिस युवक की मौत के कारणों का भी पता लगा रही है तथा हर एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।