बनाल क्षेत्र की सड़क को दुरूस्त करने की उठी मांग।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के बनाल क्षेत्र में आज बनाल पट्टी के प्रतिनिधियो ने अधिशासी अभियन्ता लो0 नि0 वि0 बड़कोट उत्तरकाशी को
गड़ोली से राजगढ़ी तक मोटर मार्ग के डामरीकरण के मामले में ज्ञापन दिया , बताया कि क्षेत्र के 25-30 गाँव को जोड़ने वाली सबसे पुरानी सड़क है जिसकी हालत आज बहुत ख़राब स्थिति में है ,बताया कि गड़ोली से राजगढ़ी तक रोड की स्थिति बहुत ख़राब है जिससे आम जन को व् गाड़ी वालो को बहुत दिक्कतो का सामना करना पढ़ रहा है, जनप्रतिनीधियों ने बताया कि रोड की ऐसी दशा है की कई जगह दिवाले गिरी है रोड में नाली ना होने से सड़क का कटाव व् पूरी पकी सड़क उखड़ चूँकि है जिसमे अब पूरी रोड का डामरीकरण किया जाना है, जनप्रतिनिधियो ने माँग मांग उठाई कि विभाग के द्वारा पैच के कार्य करने निविदा लगा रखी है उसका कोई औचित्य नही है सिर्फ सरकारी धन की बर्बादी करना है,अब विभाग की पारदर्शिता सवाल उठ रहे हैं कि रोड पूरी उखड़ चूकि है तो पैच का कार्य कैसे किया जायेगा आम जन की भावनाओं को देखते हुए निविदा को निरस्त कर की मांग उठाई जा रही है, पत्र में बताया कि दुबारा से रोड का निरीक्षण करने के उपरान्त पूरी रोड का डामरीकरण किया जाय अन्यथा आम जन को आन्दोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा, ज्ञापन देने वालों में प्रेम चौहान ,सुरेन्द्र रावत ,धनवीर रावत, जशवंत चौहान, कुलदीप, चैन सिंह, यशवंत सिंह, संदीप अम्बिका, अदि मौजूद।