बर्फ देखने गए युवकों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा।
मसूरी : शुक्रवार सुबह मसूरी धनोल्टी मुख्य मार्ग पर कफलानी और टिप्पणी धार के बीच एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी। कार में तीन युवक सवार थे, सूचना मिलते ही पुलिस और फायर की टीम मौके पर पहुंची व रेस्क्यू कार्य मे जुट गई।
पुलिस और फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कार सवार तीनों युवकों को खाई से निकाल कर 108 के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
बताया जा रहा है की तीनों युवक देहरादून के कॉलेज के छात्र हैं व घूमने के लिए मसूरी/धनोल्टी रोड आये हुए थे। मौके पर मौजूद व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों युवकों को मामूली चोटें आई हैं।
रेस्क्यू कार्य मे फायर स्टेशन इंचार्ज शंकरचंद रमोला, संजीत लेखवार, कलमीराम, संदीप सिंह, राजीव प्रसाद, विनोद सिंह, आशा राम आदि शामिल रहे।