July 6, 2025

News India Group

Daily News Of India

National Games: खेलों का रोमांच शुरू… देहरादून में आज खेले जाएंगे वुशु और रग्बी सेवन्स समेत कई खेल

उत्तराखंड में नेशनल गेम्स का उद्घाटन हो चुका है। आज बुधवार से महाराणा प्रताप खेल परिसर के कंचनजंगा हॉल में वुशु, त्रिशूल शूटिंग रेंज में शूटिंग (राइफल और पिस्टल), गंगा एथलेटिक्स मैदान में रग्बी सेवन्स, मल्टीपर्पज हॉल, परेड ग्राउंड में बैडमिंटन के मुकाबले शुरू होंगे। जबकि हरिद्वार के योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद स्टेडियम में कबड्डी, मल्टीपर्पज हॉल, पुलिस लाइन रोशनाबाद में कलारीपयट्टू (डेमो गेम) के मैच होंगे। रुद्रपुर के शिवालिक हॉल में वॉलीबाल, हल्द्वानी के मानसखंड तरणताल, गोलापार में एक्वाटिक्स और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गोलापार में फुटबाल के मुकाबले खेले जाएंगे।