April 16, 2025

News India Group

Daily News Of India

नगर पालिका की टीम ने खटटा पानी जोड़ी रोड की मरम्मत, लंढौर बाजार में शौचालय की मरम्मत व जोड़ी में पार्क के निर्माण के लिए किया निरीक्षण।

मसूरी। नगर पालिका परिषद के गठन के बाद निर्वाचित सभासदों ने अपने वार्डो के विकास कार्यों में रूचि दिखानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में वार्ड नबर पांच की सभासद नीतू चौहान ने पालिका में खटटा पानी जोड़ी रोड की मरम्मत, लंढौर बाजार में शौचालय की मरम्मत व जोड़ी में पार्क के निर्माण के लिए पत्र दिया था जिस पर पालिका परिषद ने कार्रवाई शुरू कर दी व अवर अभियंता रजत नेगी के नेतृत्व में टीम ने जोड़ी जाकर स्थल निरीक्षण किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पालिका अवर अभियंता रजत नेगी ने बताया कि शासन से जोड़ी में पार्क बनाने के लिए स्थल चिन्हित करने को कहा गया था वहीं लंढौर की सभासद नीतू सिंह ने भी पालिका में पत्र दिया था। जिस पर पालिका की टीम ने मसूरी लंढौर से खटटा पानी जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया व नपाई की व शीघ्र स्टीमेट बनाकर पालिका के अधिकारियों को दिया जायेगा, वहीं जोड़ी मैदान में पार्क निर्माण के लिए स्थल चिन्हित किया व इसका भी स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि लंर्ढाैर में जर्जर हो चुके शौचालय की मरम्मत का भी निरीक्षण किया गया। ताकि इन सभी कार्यों को पूरा किया जा सके। जोडी में पालिका की टीम के साथ क्षेत्रीय सभासद नीतू चौहान नहीं जा सकी इन दिनों उनकी डिलीवरी हो रखी है उसके स्थान पर भरत सिह चौहान गये व ग्रामीणों से विकास कार्य संबधी चर्चा भी की। ग्रामीणों ने कहा कि सबसे अधिक परेशानी रोड की है जिसे प्राथमिकता से बनाया जाय, रोड क्षतिग्रस्त होने व गढढे होने से हर दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है। रात्रि के समय इस मार्ग से आना जाना किसी खतरे से खाली नहीं है। इस मौके पर पालिका वर्काजेंट प्रीत सिंह, सहित पालिका कर्मी व ग्रामीणों मे सुरजन सिंह रौछेला, सुराज रावत, परवीन सिंह, विनोद सिंह, राजवीर रौछेला, राय सिंह कैंतुरा आदि मौजूद रहे।