दुःखद – युवा पत्रकार सुभाष बिजल्वाण का हुआ आकस्मिक निधन।
1 min read![](https://newsindiagroup.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210511-WA0010.jpg)
देहरादून : युवा पत्रकार सुभाष बिजल्वाण के आकस्मिक निधन से पत्रकारजगत में शोक की लहर छा गयी। पत्रकार बिजल्वाण देहरादून में न्यूज पोर्टल, प्रदेश मीडिया के सह-संपादक थे। तथा युवा व तेज तर्रार पत्रकारों में से एक थे। विगत दिनों से वह कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे जहां उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक व्याप्त है। तथा उनके निधन पर उनकी आत्मा की शांति व परिजनों को दुःख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।