महाविद्यालय के छात्रों ने सरदार की जंयती मनाई ‘रन फार यूनिटी ‘दिवस के रूप में।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में रविवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला ने हरी झंडी दिखाकर किया। महाविद्यालय की नमामि गंगे एवं अमृत महोत्सव टीम द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
प्राचार्या प्रोफेसर सविता गैरोला द्वारा सभी छात्र छात्राओं को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए नेतृत्व एवं एकता की भावना का विकास करने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय की “राष्ट्रीय सेवा योजना” इकाई द्वारा सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्विती एवं तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए एवं प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया
इस अवसर पर डॉ0 एमपीएस परमार, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान, डॉ0सुरेंद्र सिंह, नोडल अधिकारी नमामि गंगे, डॉ0 विश्वनाथ राणा नोडल अधिकारी अमृत महोत्सव, सृष्टि महिला कार्यक्रम अधिकारी एन0एस0एस0, डॉ0 सुनीता रावत भंडारी, महिला कार्यक्रम अधिकारी एन0एस0एस0,शश़ श्रद्धानंद सेमवाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, गिरवर सिंह।