July 29, 2025

News India Group

Daily News Of India

थाती पुजन में फुलों से सजाया गया रंवाई के शिव मंदिर को, विधिविधान से हो रही पुजा अर्चना।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जनपद के प्रखडं नौगांव के दारसौं शिव मंदिर में सात दिवसीय थाती पुजन कार्यक्रम चल रहा है, थाती पुजन कार्यक्रम में शिव मंदिर को तकरिवन एक कुंतल फुलों से सजाया गया जो आज आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। थाती पुजन कार्यक्रम का पुजा पाठ धारी के ब्रहामण पंडित पीताम्बर दत्त डोभाल, शास्त्री आनदं डोभाल, अमन डोभाल के द्वारा निमित पुजा अर्चना की जा रही है। बतादें कि मुंगरसन्ति का दारसौं शिव मंदिर आदि गुरू शंकराचार्य द्वारा निर्मित है ऐसा जानकार बतातें हैं,इस शिव मंदिर की विशेषता है है कि यह एक ही पत्थर से बना हुआ है और भव्य नकासी से निर्मित है।
मुंगरसन्ति के इस शिव मंदिर में महाराज धयेश्वर नाग का वास है जिसकी उत्पत्ति कफनौल निवासी पंवारों के खेत से बतातें हैं, शिव मंदिर पुजारी रामस्वरूप थपलियाल धयेश्वर नाग पासवा रामप्रकाश थपलियाल, ने बताया कि शिव मंदिर दारसौं का इतिहास ऐसे लिखित रूप मे तो नहीं है लेकिन अनुमान है की यह शिव मंदिर का ढांचा झाडियों में तब मिला जब कफनौल से एक गाय निमित दारसौं पंहुचती थी तो झाडियों को काटकर यह पत्थर का आकर्षित शिव निर्मित मंदिर मिला ऐसा 90वर्ष के बुजुर्ग पुजारी पूर्व प्रधान तोताराम नौटियाल बतातें हैं।


दारसौं शिव मंदिर में हो रही सात दिवसीय थाती पुजन कार्यक्रम में मंदिर को और मंदिर के मुख्य द्वार को फुलों से सजाया गया जो रमणिक लग रहा है बतादें की मंदिर और मंदिर परिसर को फुलों से सजाने का योगदान दारसौं गांव के श्रदालु पृतिराम नौटियाल ने किया जिसने शिव मंदिर को सजाने में एक कुंतल फुर भेंट किये।
मुगंसन्ति के दारसौं में थाती पुजन का कार्यक्रम 5दिसबंर से प्रारभं हो गया जो 11दिसबंर तक चलेगा पुजन के दौरान रात्री में भजन किर्तन और पांडव जागरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *