मसूरी एवं उसके समीपवर्ती क्षेत्रों में टीकाकरण उत्सव का द्वितीय चरण हुआ संपन्न।
1 min read
मसूरी : मसूरी एवं उसके समीपवर्ती क्षेत्रों में टीकाकरण उत्सव का द्वितीय चरण के अंतर्गत 12 टीकाकरण सत्र स्थलों एवं 2 मोबाइल टीमों के द्वारा गर्भवती माताओं, 0 से 16 साल के बच्चों एवं पात्र लाभार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया।
टीकाकरण की जानकारी देते हुए डा. प्रदीप राणा ने बताया कि टीकाकरण उत्सव में 36 गर्भवती माताओं, 725 शून्य से 16 साल के बच्चों एवं 1145 पात्र लाभार्थियों को कोविड के टीके लगाए गए। टीका करण अभियान में ं डॉ प्रदीप राणा नोडल अधिकारी टीकाकरण उत्सव उप जिला चिकित्सालय मसूरी, कार्यालय से राकेश बिष्ट सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर, देवेंद्र सिंह, विनोद बिष्ट, सुंदर, जहीर अली आदि कर्मचारी उपस्थित थे।