धर्म का प्रचार अब नहीं रुकेगा – पुण्डीर
1 min readजितेन्द्र गौड़
टिहरी : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दुधली भद्राज में चल रहे साप्ताहिक यज्ञ को आज विराम देते हुए कथा वाचक दीपक महाराज ने कहा कि इस प्रकार के यज्ञ करने से लोगों में धर्म के प्रति जागरूकता लाना हमारा परं कर्तव्य है, हम सभी को धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु हर समय तत्पर रहना चाहए।
वहीं कार्यक्रम में आये सहसपुर विधायक सहदेव पुण्डीर ने बड़े गर्म जोशी के साथ कहा कि जहाँ भी धार्मिक कार्य आयोजित होगें में हर समय ऐसे कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लूंगा,जैसे बड़े जद्दोजहद के बाद जैसे राम मंदिर का निर्माण हुवा है उसी तरह हमें अपने पौराणिक मंदिरों को बनाने में उनके संरक्षण में आगे आना होगा।तभी हमारे सनातन धर्म का प्रचार निरन्तर होता रहेगा,भद्राज मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि ऐसे स्थलों में सुकून,आत्मशांति, का सुखद अनुभव मिलता हैं, इसलिए हमें अपने पौराणिक मान्यताओं वाले स्थलों को संजोए रखना होगा।
इस मौके पर उपाध्यक्ष-बलवंत तोमर,सचिव-शिवराज सिंह, श्रीपाल रावत, कोषाध्यक्ष-इतेंद्र तोमर, बच्चन सिंह पुण्डीर, रमेश पँवार, अनिल पँवार, दिग्पाल सिंह, सज्जन सिंह, राजेश, आदि मौजूद रहे।