25 अप्रैल विधि-विधान के साथ खोला जाएगा भगवान केदारनाथ जी का कपाट।
1 min read
रिपोर्ट – विनय उनियाल
रुद्रप्रयाग : भगवान केदारनाथ जी का मंगलमय कपाट आगामी वैशाख शुक्ल पञ्चमी तदनुसार दिनांक 25 अप्रैल 2023 को प्रातः 6:20बजे विधि-विधान के साथ खोला जाएगा । 20 अप्रैल को भैरव पूजा के साथ कपाट खोलने की विधि शुरु हो जाएगी ।
आज ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मन्दिर परिसर में गणेशपूजन के अनन्तर तिथि की घोषणा की गई । इस अवसर पर ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज के शिष्य मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी, मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय जी, धर्माधिकारी ओमप्रकाश शुक्ल, सदस्य गण श्रीनिवास पोस्ती जी, आशुतोष डिमरी जी, वीरेन्द्र असवाल जी, पुष्कर जोशी, रावल जी के प्रतिनिधि केदार लिंग जी , मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह जी, श्रीभुवनचन्द्र उनियाल जी, हरीश डिमरी, प्रवीण नौटियाल, आनन्द, आशीष, कमलेश , मृत्युंजय हिरेमठ, संतोष त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे ।