नगर पालिका परिषद की निर्वाचित बोर्ड का टाउन हाल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया।
![](https://newsindiagroup.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0017-1024x683.jpg)
मसूरी : नगर पालिका मसूरी की नई बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी, व विशिष्ट अतिथि राजपुर के विधायक खजान दास, सहित भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार के समक्ष एसडीएम हरि गिरी ने निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी को शपथ दिलायी व उसके बाद सभी सभासदों को शपथ दिला कर अधिष्ठापित किया।
नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 26वीं नव निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी व सभी 13 सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाकर एसडीएम हरि गिरी ने अधिष्ठापित किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की जनता ने भाजपा नेत्री को नगर पालिका अध्यक्ष बना कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनायी है जिसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी व सभासदों से कहा कि अब चुनाव हो गया है, जिसने मत दिया या नहीं दिया अब मसूरी के नागरिक है, सभी को समान रूप से देखा जाय। उन्होंने कहा कि जो मौका आपको जनता ने दिया उसका सम्मान करते हुए शहर के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मूल भूत समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि मसूरी में अब तीसरा इंजन जुड़ चुका है जिसमें प्रदेश व केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा व मसूरी का विकास होगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका में दस साल का सूखा समाप्त हुआ है, भाजपा की मीरा सकलानी अध्यक्ष निर्वाचित हुई है। जिस विश्वास के साथ अध्यक्ष व सभासदों को चुना है उनके भरोसे पर चहुंमुखी विकास करेंगे, मसूरी को विश्व में मानचित्र पर लायेगे, व जो भी प्रस्ताव प्रदेश व केंद्र सरकार को बोर्ड के माध्यम से आयेगा उसको पूरा करने की जिम्मेदारी हमारी होगी। वहीं कहाकि पूर्व बोर्ड से सबक लेकर जनता का कार्य करें ताकि जनता के बीच में आपकी छवि बन सके। उन्होंने कहा कि जो चुनाव में वादा किया था, आवासीय समस्या, वेंडर जोन, छोटी छोटी पार्किंग, पर्यावरण मित्रो की समस्यायें उन पर प्राथमिकता से कार्य होगा। इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास जनता ने दिया उसके अनुसार ही कार्य किए जायेंगे, उनके भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नई बोर्ड कर्मठ आयी है जिनके सहयोग व जन सहयोग से मसूरी के विकास को नई दिशा दी जायेगी। उन्होंनेे कहा कि आज मसूरी की जो दुर्दशा है उसके लिए हम सभी जिम्मेदार है। इसलिए मसूरी के विकास के लिए सभी संस्थाओं, नगर वासियों, पालिका कर्मचारियों, व सभासदों के सहयोग से ही मसूरी की तस्वीर बदली जा सकती है। उन्होंने कहा कि चुनाव संकल्प पत्र में घोषणायंे की गई है उन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा, जिसमें उत्तराखंड सरकार व केंद्र सरकार का सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में शहर की समस्याओं का समाधान किया जायेगा, उम्मीद है कि बोर्ड को मंत्री जी का पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह कांटो भरा व चुनौतियों भरा ताज है लेकिन जहां चुनौतियां नहीं होगी तो वहा कार्य भी नहीं हो सकता। चुनौतियों को स्वीकार करते हुए शहर का विकास व उसकी गरिमा को वापस लाने का कार्य किया जायेगा। इस मौके पर भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार, विशिष्ट अतिथि विधायक राजपुर खजानदास, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाघ्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, महामंत्री कुशाल राणा, आर्यन देव उनियाल, सहित सभासद गौरी थपलियाल, शिवानी जैरवाण, बबीता मल्ल, विशाल खरोला, नीतू चौहान, रूचिता गुप्ता, अमित भटट, गीता कुमाई, पवन थलवाल, सचिन गुहेर, रणवीर कंडारी, पंकज खत्री, जसबीर कौर व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में मसूरी की जनता मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन कुशाल राणा व पालिका कार्यालय अधीक्षक चंद्र प्रकाश बडोनी ने किया।
शपथ ग्रहण समारोह में अतिथियों व जनता का स्वागत पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल दमाउं व मसक बाजा से किया गया कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर फूल बरसाकर सभी का स्वागत किया गया। शपथ ग्रहण के बाद भी कार्यक्रम स्थल के बाहर महिलाएं व पुरूष तांदी नृत्य करते रहे। वहीं बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेषभूषा में नजर आयी।
एसडीएम हरि गिरी ने पहले नव निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी व उसके बाद सभी सभासदों को अलग अलग शपथ दिलायी गई वहीं पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नव निर्वाचित बोर्ड को गुलदस्ता देकर सम्मान किया। सभी ने हिंदी में शपथ ली।
शपथ ग्रहण में सबसे खास बात यह रही कि मसूरी के इतिहास में लगातार चौथी बार सभासद पद पर जीत कर आयी जसबीर कौर, दूसरी बार जीत कर आयी गीता कुमाई व पंकज खत्री का शपथ ग्रहण करने पर जोरदार तालियों से स्वागत किया गया। वहीं पालिका में निर्वाचित हुए सबसे कम उम्र के 23 वर्ष के वार्ड नंबर चार के सभासद विशाल खरोला व वार्ड नंबर पांच की सभासद नीतू चौहान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। जिसमें नीतू चौहान की डिलीवरी होने के कारण वह चुनाव प्रचार में नहीं आयी व चुनाव जीत गई। पहली बार लोगों ने नीतू चौहान को सीधे शपथ ग्रहण में देखा।
नगर पालिका परिषद के शपथ ग्रहण व गठन के बाद पालिका सभागार में पहली बोर्ड मीटिंग आयोजित की गई। इससे पहले एसडीएम हरि गिरी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी को कार्य भार सौंपा व मिष्ठान खिलाकर उनको अधिष्ठापित किया।
पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने सभी सभासदों का परिचय लिया व सभी को बधाई दी व स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने सभासदों का आहवान किया कि वे जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्हांेने कहा कि चुनने के बाद वह सभी के प्रतिनिधि है, व ऐसा कार्य करें कि पिछली बोर्ड में जनता सभासदों को कोस रहे थे, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें व मेरे स्तर का जो भी कार्य होगा वह अध्यक्ष, मीरा सकलानी, पार्टी के पदाधिकारियों के माध्यम से अवगत करायें ताकि कार्य व समस्या का समाधान हो सके। इस मौके पर अध्यक्ष मीरा सकलानी ने सभी सभासदों का स्वागत किया व कहा कि औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए यह सामान्य बैठक थी, इसके बाद शीघ्र बैठक बुलायी जायेगी जिसमें सभासदों के प्रस्ताव लिए जायेंगे ताकि विधिवत कार्य शुरू किए जा सकें। उन्होंने मंत्री गणेश जोशी का बोर्ड बैठक में आने पर आभार व्यक्त किया। पहली बोर्ड बैठक में अध्यक्ष मीरा सकलानी ने एक बार फिर सभासदों का आहवान किया कि वे मसूरी के विकास में एक जुट होकर अपना योगदान व सहयोग करें तथा मसूरी की नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका बनाने की मिशाल पेश करें। उन्होंने कहा कि बिना सभासदों के सहयोग से कुछ नहीं हो सकता सभी के सामूहिक निर्णय से शहर के विकास को गति दी जायेगी। इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रजनीश डोबरियाल ने अध्यक्ष सहित सभी सभासदों का गुलदस्ता देकर सम्मान किया। बोर्ड बैठक का संचालन पालिका कार्यालय अधीक्षक चंद्र प्रकाश बडोनी ने किया। इस मौके पर कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह, अनिरूद्ध चौधरी, विरेंद्र बिष्ट सहित पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।
बोर्ड बैठक से पहले पालिकाध्यक्ष कार्यालय में एसडीएम हरि गिरी ने उन्हें कार्य भार सौपां, व जरूरी कागजों पर हस्ताक्षर करवाये। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी, प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री अजय कुमार, राजपुर विधायक खजान दास, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, ने नव निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी को मिष्ठान खिलाकर कुर्सी पर बैठाया व शुभकामनांए दी।